ज़िन्दगी का गीत

 मेरे  साथ  ज़िन्दगी  का गीत गाइये,

अपने ही धुन में रहकर गुनगुनाइये।

हर गम को ख़ुशी से पी जाइये ,

जीवन में मौज की बहार लाइये,

मेरे  साथ  ज़िन्दगी का गीत गाइये।


इंसान वो महान धैर्य है जिसमें ,

मुसीबत से लड़ने  साहस है जिसमें। 

मंजिल केलिए अथक चलते जाइये 

मेरे  साथ  ज़िन्दगी का गीत गाइये।


विश्वास हो अडिग तो,पर्वत काट दे ,

अटल हो संकल्प तो बाधा क्या करे,

बोलने वालों की फ़िक्र फिर कौन करे 

सर झुके न कभी ऐसा चरित्र बनाइये, 

मेरे  साथ  ज़िन्दगी का गीत गाइये।


आप हैं महान,आपसे दूजा न कोई ,

कीजिये न फ़िक्र सोचता क्या कोई। 

अपनी काबिलियत को अब तो पहचानिये,

अपने ही धुन में रहकर गुनगुनाइये,

मेरे  साथ  ज़िन्दगी का गीत गाइये।


- रघुपति झा 


Comments

Popular posts from this blog

The Beauty of Us

Eternal Love

Liberating Myself